Advertisement
पेड़ से टकराया ट्रक, खलासी की मौत
बाराहाट. थाना क्षेत्र के नेमुआ मोड़ के समीप शुक्रवार को भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक के पेड़ से टकरा जाने के कारण खलासी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बालू लदा ट्रक बाराहाट की तरफ से भागलपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में नेमआ मोड़ के समीप भागलपुर की दिशा […]
बाराहाट. थाना क्षेत्र के नेमुआ मोड़ के समीप शुक्रवार को भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक के पेड़ से टकरा जाने के कारण खलासी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बालू लदा ट्रक बाराहाट की तरफ से भागलपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में नेमआ मोड़ के समीप भागलपुर की दिशा से आ रही एक कारको बचाने के प्रयास में ट्रक के चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया. घटना के बाद खलासी ट्रक में ही फसा रहा.
जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने खलासी को बाराहाट अस्पताल पहुंचा कर इलाज का प्रयास किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
खलासी की मौत इलाज के क्रम में ही हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया. मृतक खलासी मोहम्मद सब्बों खिरीबांध का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. इस मामले में मृतक के ससुर द्वारा मारूती कार चालक मोहम्मद जहुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement