शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुखिया सहित वार्ड व पंच के रिक्त पदों पर मंगलवार उपचुनाव होगा. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है. बतादें कि शंभुगंज प्रखंड के कामतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान कराया जायेगा. जबकि विभिन्न पंचायतों में पंच सदस्य पद के छह और वार्ड सदस्य के तीन रिक्त सीटों पर कल कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा. कामतपुर में मुखिया पद के उपचुनाव के लिए 8 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
जबकि पंच सदस्य और वार्ड सदस्य के मतदान के लिए कुल 9 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशी एवं वार्ड व पंच पद के लिए 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बुथों पर मजिस्टेट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करने की व्यवस्था की गयी है. उसके अलावा 11 पेट्रोलिंग दस्ता बनाया गया है. इसकी जानकारी बीपीआरओ अंजू कुमारी ने देते हुए बताया कि सुबह सात बजे से शाम के 4:30 बजे तक मतदान कराया जायेगा. वहीं सभी बुथों का भौतिक सत्यापन रविवार को बीडीओ दीना मुर्मू एवं थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा किया गया.