23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 को

जिला सृजन दिवस पर होगा आयोजन बांका : जिला प्रशासन की ओर से बांका सृजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में विभिन्न खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी. इसको लेकर जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि आगामी 21 फरवरी से दो दिनों तक चलेगी. 21 फरवरी […]

जिला सृजन दिवस पर होगा आयोजन

बांका : जिला प्रशासन की ओर से बांका सृजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में विभिन्न खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी. इसको लेकर जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि आगामी 21 फरवरी से दो दिनों तक चलेगी.
21 फरवरी को खेल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 10वीं से स्नातक कक्षा एवं बालिका वर्ग में 9वीं से स्नातक कक्षा तक के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित होगी. जो साइकिल रेस झिरवा शिव मंदिर से शुरू होकर डीईओ कार्यालय में समाप्त होगी. इसके आलाव इंडोर स्टेडियम में 9वीं से स्नातक कक्षा तक बालिका वर्ग की बैडमिंटन व बॉल बैडमिंटन, चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में विभिन्न आयु वर्ग के बालक सतरंज व कैरम एवं बालिका वर्ग में रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता एवं बालक व बालिका वर्ग के क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी.
वहीं 22 फरवरी को विभिन्न आयु वर्ग के बालक वर्ग का मैराथन प्रतियोगिता आयोजित होगा. जो परिसदन से निकलकर गांधी चौक व डीएम आवास होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर पर समाप्त होगी. इसको लेकर विभाग द्वारा प्रतियोगिता के इच्छुक छात्र-छात्रा का पंजियन बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के डे केयर सेंटर पर समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी के मोबाइल नंबर 8544293229, इंडोर गेम के श्रीकांत के मोबाइल नंबर 9931278651 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सुशील कुमार के मोबाइल नंबर 8877726662 पर संपर्क स्थापित कर अपना-अपना पंजियन करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें