10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सखुआ की लकड़ी बरामद

कार्रवाई. जंगल के तस्करों को पकड़ने पहुंची थी वन िवभाग की टीम कटोरिया वन परिक्षेत्र के सूईया बीट अंतर्गत भेलवा-पहाड़पुर जंगल से रविवार को वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने सखुआ व बेंहचा की लकड़ी बरामद की. कटोरिया : विभागीय अधिकारियों की टीम पहाड़पुर जंगल मोर एवं बंदर के तस्करों को पकड़ने पहुंची थी. […]

कार्रवाई. जंगल के तस्करों को पकड़ने पहुंची थी वन िवभाग की टीम

कटोरिया वन परिक्षेत्र के सूईया बीट अंतर्गत भेलवा-पहाड़पुर जंगल से रविवार को वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने सखुआ व बेंहचा की लकड़ी बरामद की.
कटोरिया : विभागीय अधिकारियों की टीम पहाड़पुर जंगल मोर एवं बंदर के तस्करों को पकड़ने पहुंची थी. तभी वहां करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं जंगल में हरा सखुआ व बेंहचा की लकडि़यों की कटाई करते देखी गयी. अधिकारियों व वन कर्मियों द्वारा खदेड़ने पर सभी महिलाएं घने जंगल का लाभ उठा कर भग निकलने में सफल रही. मौके से ग्यारह पीस सखुआ की लकड़ी एवं दस पीस बेंहचा की लकड़ी बरामद की गयी. इस अभियान में कटोरिया रेंजर मो जुनेद अली,
सूइया सह कटोरिया फोरेस्टर धनलाल गिरी, वनरक्षी ज्ञास उद्यीन, शशिधर प्रसाद यादव, पशुरक्षक तेजो यादव, शंकर प्रसाद आदि शामिल थे. सूइया फोरेस्टर धनलाल गिरि ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. जगलों में अवैध कटाई कर रही महिलाओं की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
सैकड़ों की संख्या में मोर व बंदर
सूइया सह कटोरिया फोरेस्टर धनलाल गिरि ने बताया कि भेलवा-पहाड़पुर जंगल से मोर की तस्करी करने की सूचना मिली थी. उक्त जंगल में सैकड़ों की संख्या में मोर विचरण करते हुए पाया गया. घने जंगल में काफी संख्या में बंदर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जंगल में इतनी संख्या में मोर का रहना काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि जंगली पशु-पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु ठोस अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें