कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत केंदुआटांड़-बीचकौड़ी गांव में श्रीश्री 108 सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघी दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. शनिवार को भव्य कलश-यात्रा निकाल कर पूजा-समारोह का शुभारंभ किया गया. बैंड-बाजा के साथ निकली कलश-यात्रा में एक सौ ग्यारह कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया. पूजन-स्थल से करीब ढाई किलोमीटर पैदल चलने के बाद सभी श्रद्धालु हड़हार नदी पहुंचे. जहां आचार्य राम नारायण मिश्र महाराज जी एवं जयनारायण मिश्र ने विधि विधान के साथ पूजन-कलश में नदी का पवित्र जल भरवाया. कलश-यात्रा के पूजन स्थल पर पहुंचने पर कुंआरी कन्या पूजन भी किया गया. फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश-स्थापन का भी कार्य हुआ.
आगामी 6 फरवरी दशमी तिथि को देवी जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. पूजन-समारोह को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय पांडेय शास्त्री, सचिव संजय वर्णवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी झा व चिरंजीवी यादव, गणेश प्रसाद सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, शंभु प्रसाद पांडेय, जयप्रकाश यादव, ब्रजेश सिंह, लालू यादव, धनेश्वर यादव, पिंटु झा, अर्जुन यादव, चुन्नु बाबा, वीरेंद्र यादव, गुरुचरण पांडेय, रामदेव राय, मनोज पांडेय, विजय यादव, कंचन यादव, सप्पू, पप्पू, गोविंद, अजीत, विजय, रोहण आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. बड़वासिनी पंचायत के भलुआकुरा गांव में भी वैष्णवी माघी दुर्गापूजा का आयोजन हो रहा है.