बाराहाट : अमर शहीद सतीश चंद्र झा के ढाकामोड़ स्थित स्मारक पर बुधवार को अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने अमर शहीद सतीश चंद्र झा की 92 वीं जयंती पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर पुष्प माला समर्पित कर उन्हें याद किया. जानकार बताते हैं कि 11 अगस्त 1942 के दिन पटना सचिवालय में अग्रेजों के खिलाफ आंदोलन के दौरान तिरंगा फहराते हुए वो शहीद हो गये थे. उनका पैतृक आवास प्रखंड के खड़हरा गांव में है.
शहीद सतीश चंद्र झा अपने छात्र जीवन से ही अंग्रेजों के खिलाफ बगावत के सुर बुलंद करते रहे थे. उनके पुण्य तिथि पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादूर सिंह ने उनके पैतृक आवास पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान श्री सिंह ने उनके भतीजे महेश्वरी झा को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा जताया. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख राजेश यादव, ओम प्रकाश यादव, सीओ दीपक कुमार, प्रोफेसर विश्वजीत सिंह, बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कमला कांत झा, संजय झा, खड़हरा पंचायत के मुखिया काशी नाथ चौधरी, त्रिभुवन पंडित, सुबोध मिश्र, मनोज झा, ओम झा सहित कई अन्य मौजूद थे.