दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट होने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गये.
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के ललमटिया व सूइया थाना क्षेत्र के हथियापाथर में सोमवार को घटित मारपीट की अलग-अलग दो घटनाओं में महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डाॅ दीपक भगत द्वारा किया गया. कटोरिया के मनिया पंचायत के ललमटिया गांव निवासी संजय यादव की पत्नी नीलम देवी को गांव के ही संजय यादव ने लाठी से मार कर जख्मी कर दिया.
जख्मी नीलम ने बताया कि उसके बैल ने संतोष यादव के गोहाल के नाद में मुंह लगा दिया था. इसी जुर्म में उसे मारपीट कर घायल कर दिया. जख्मी महिला अपने भाई पंकज कुमार ग्राम लोहानी कुरावा के साथ थाना पहुंची और घटना के संबंध में आवेदन दिया. महिला का पति बैंगलोर में रहता है. इधर सूइया थाना क्षेत्र के बड़फेरा-तेतरिया पंचायत के हथियापाथर गांव के जख्मी अरूण पंडित ने कटोरिया इंस्पेक्टर को गांव के ही मनोज राणा, कैला राणा व हरि राणा के विरुद्ध आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि उक्त सभी लोग एक महिला के साथ झगड़ रहे थे. उसने दोनों पक्षों को अलग कर दिया. बाद में इसे ही पत्थर से मार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.