महिलाओं को विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित
Advertisement
शराब भट्टी को किया ध्वस्त साहस . महादलित महिलाओं ने दिखायी एकजुटता
महिलाओं को विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किया सम्मानित कोचाधामन: कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसीनगांव में लाल मई टुड्डू के घर में अवैध रूप से बन रहे शराब की सूचना पर कालीबाड़ी महादलित टोला की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं जबरदस्त हंगामा किया. सूचना मिलने […]
कोचाधामन: कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसीनगांव में लाल मई टुड्डू के घर में अवैध रूप से बन रहे शराब की सूचना पर कालीबाड़ी महादलित टोला की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया एवं जबरदस्त हंगामा किया. सूचना मिलने पर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम मौके पर पहुंच कर महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. जिन महिलाओं ने इस मुहिम में भाग लिया इनमें अंजु देवी, शोभा देवी, त्रिफुल देवी,
सीता देवी, महावती देवी, मुन्नी देवी, जितनी देवी,बिजली देवी, झिलया देवी आदि शामिल हैं. पुरस्कृत किये जाने के मौके पर पूर्व मुखिया दानिश इकबाल, समिति जमील अख्तर, मुखिया अबसार आलम, नाजीस आलम,आफाक आलम, खुबेब आलम, बुल्लेट, कारी मशकूर आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement