घटनास्थल पहुंच पूछताछ करती पुलिस.
Advertisement
पिता ने बेटे की गोली मार कर की हत्या
घटनास्थल पहुंच पूछताछ करती पुलिस. बांका के धोरैया की घटना पिता के जमीन बेचने के निर्णय का विरोध कर रहा था धर्मेंद्र बहू के बयान पर ससुर समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज धोरैया : बटसार पंचायत के चकमथुरा गांव में संपत्ति विवाद में पिता ने ही गोली मार कर बेटे की हत्या कर दी. […]
बांका के धोरैया की घटना
पिता के जमीन बेचने के निर्णय का विरोध कर रहा था धर्मेंद्र
बहू के बयान पर ससुर समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज
धोरैया : बटसार पंचायत के चकमथुरा गांव में संपत्ति विवाद में पिता ने ही गोली मार कर बेटे की हत्या कर दी. मृतक की पत्नी रूना देवी ने अपने ससुर प्रमोद मंडल सहित अन्य आधे दर्जन अपराधियों की सहयोग से अपने पति धर्मेंद्र कुमार मंडल की हत्या कर देने की थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना गांव से सटे गांगो बगीचा में मंगलवार की
पुत्र ने पिता को बंधक बना जिंदा जला डाला :
पिता ने की…
अहले सुबह हुई है. गोली की आवाज सुनते ही कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां पर धर्मेंद्र का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना परिवारजनों एवं पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
भागलपुर की जमीन को बेचना चाह रहे थे : मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उनके ससुर भागलपुर की एक जमीन को बेचना चाह रहे थे. इस बात का विरोध उनके पति द्वारा किया जा रहा था. साथ ही हम दोनों के प्रेम विवाह के विरोधी भी थे. मंगलवार की सुबह पति ट्रैक्टर लेकर काम पर निकले थे. इसी दौरान मेरे भाई ने आकर बताया कि बगीचा में धर्मेंद्र का शव पड़ा हुआ है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि नजदीक से कनपट्टी में गोली मारी गयी है जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शशिशंकर कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement