आक्रोशितों ने सड़क किया जाम
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
आक्रोशितों ने सड़क किया जाम रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के तेरह माईल के समीप बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक डबलू यादव की जमकर पिटाई भी कर दी.मृतक […]
रजौन : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के तेरह माईल के समीप बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक डबलू यादव की जमकर पिटाई भी कर दी.मृतक मो हासिम इसी थाना क्षेत्र के इस्लामनगर कटियामा निवासी मो इसराईल का पुत्र था. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीण मुआवजे सहित कानूनी कारवाई करने की मांग पर अड़ते हुए भागलपुर-हंसडीहा मार्ग को करीब दो घंटे तक पूरी तरह से बाधित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक तेरह माईल से ईस्लामनगर की ओर आ रहा था
इसी बीच भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक की चपेट में युवक आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रजौन बीडीओ अमित कुमार, सीओ सुमीत कुमार आनंद, रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार, हरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और
ट्रक चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्ति कराते हुए ईलाज हेतु रजौन अस्पताल लाया. वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों को प्रशासन ने समझाबुझा जाम तोड़वाते हुण उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. सीओ ने बताया कि कबीर अंत्येष्टी के अलावे पारिवारिक योजना का लाभ दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement