बांका : जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को कड़ा निर्देश जारी किया है. जो थानाध्यक्ष अपराध पर काबू पाने में असक्षम हो रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की देर रात्रि दूसरी कार्रवाई करते हुए पंजवारा थाना के थानाध्यक्ष सरेंद्र कुमार तांती को थाना क्षेत्र के एक लूटकांड में बरती गयी लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके उपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं इसी थाना क्षेत्र के सअनि दिनेश सिंह को भी कांड़ों के निष्पादन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि जो भी पुलिस पदाधिकारी अपराधिक घटनाओं के निष्पादन में लापरवाही बरतेंगे उनके उपर सख्त से सख्त से कार्रवाई की जायेगी. आगे उन्होंने कहा कि पंजवारा के निलंबित थानाध्यक्ष ने गत 15 दिसंबर को लूट की एक घटना का तीन दिन बाद 18 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी इसकी जानकारी मिलने के बाद देर से दर्ज हुई प्राथमिकी की मामले का जांच कराया गया जिसमें वह दोषी पाया गया था.
वहीं एसपी ने बताया है कि चांदन थाना के अवर निरीक्षक विमल मोहन दास को पंजवारा थाना का नया थानाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. जिन्हें 24 घंटे के अंदर पंजवारा थाना में योगदान देने का निर्देश दिया है.