बांका : बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ एवं बिहार राज्य जनसेवक संघ का संयुक्त सम्मेलन रविवार को शालीग्राम मंडल एवं सुभाष कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में पीएचइडी कार्यालय में आयोजित की गयी. सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन दिलीप कुमार सह महामंत्री बिहार राज्य जनसेवक संघ और सुलेसत्र का उद्घाटन मोहनमुरारी प्रसाद, महामंत्री बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ ने किया.
उद्घाटनकर्ताओं ने भारत सरकार व बिहार सरकार की नीतियों, संगठन की उपलब्धियों और वर्तमान चुनौतियों, पदाधिकारियों के दमनात्मक परिस्थितियों के परिपेक्षय में अपने अपने संघों को सुदृढ़ करने का अपील किया. बिहार राज्य सीटू के सचिव शंकर साह ने देश में जारी आर्थिक नीतियों, मोदी सरकार के झूठे वादों एवं सामाजिक असहिसुनता के परिपेक्ष्य में मजदूरों की जबावदेही एवं संघर्ष की चर्चा किया सम्मेलन को पंचायत सेवक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नंदन ठाकुर, संयुक्त सचिव राज्य कमेटी सुशील ठाकुर, महासंघ के मुख्य संरक्षक साधुशरण प्रसाद, मानद सदस्य मदन मुरारी प्रसाद, जिला महासंघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव सहित कई ने संबोधित किया. जिसके बाद बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ जिला शाखा तथा बिहार राज्य जनसेवक संघ के नए पदधारकों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया.