अमरपुर : अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर रविवार को कुल्हड़िया मोड़ के समीप मोटरसाइकिल व पिकअप भैन की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार भागलपुर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल एवं अमरपुर की तरफ से जा रही पिकअप भैन आमने-सामने टकरा गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गये.
जख्मी अभिषेक कुमार व सालनी प्रिया का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया. वहीं एक अन्य हादसे में अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग के बुच्ची मोड़ के समीप रविवार को बोलेरो व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बंधाव रतनगंज निवासी फुच्ची सिंह अमरपुर आ रहे थे तीखे मोड़ होने के कारण सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल फुच्ची सिंह को अस्पताल प्रभारी डा. अभय प्रकाश चौधरी ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.