19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामहिम के दीदार की आस पर फिरा पानी

दौरा टला . अब फरवरी या मार्च में आने की संभावना, कार्यक्रम की कोई तिथि निर्धारित नहीं बांका/बौंसी : 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति का आगमन बौंसी के गुरुधाम आश्रम में होना था. लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से उनके कार्यक्रम में तब्दीली आ गयी है. फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया […]

दौरा टला . अब फरवरी या मार्च में आने की संभावना, कार्यक्रम की कोई तिथि निर्धारित नहीं

बांका/बौंसी : 27 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति का आगमन बौंसी के गुरुधाम आश्रम में होना था. लेकिन अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से उनके कार्यक्रम में तब्दीली आ गयी है. फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ निलेश देवरे ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के स्थगन का आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है. राष्ट्रपति का कार्यक्रम अब फरवरी या मार्च माह में होने की संभावना है. हालांकि अभी तक आगामी कार्यक्रम की कोई तिथि निर्धारित नहीं है.
उधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने भी राष्ट्रपति के नहीं आने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि राष्ट्रपति महोदय का कार्यक्रम देवघर, विक्रमशिला और बौंसी के गुरुधाम आने की थी,
जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया. वहीं गुरुधाम आश्रम में भी महामहिम के आगमन की तैयारियां जोरों से की जा रही थी. सभी जगहों पर काम लगभग पूर्ण हो गया था. पटना के डेकोरेटर ओम साई ऑडियो विजुअल के द्वारा साज-सज्जा का काम कराया जाना था. लोगों को उम्मीद थी कि उनके आगमन से गुरुधाम सहित पूरे मंदार क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर आ जाता. फिलहाल गुरुधाम आश्रम के गुरुभाइयों और बहनों को उस दिन का इंतजार है जिस दिन महामहिम का आगमन यहां होगा. वहीं उनके नहीं आने की खबर से आश्रम के गुरुभाई निराश हो गये हैं. आश्रम से जुड़े कैलाश झा, रामाधीश सिंह, श्याम सिंह आदि ने कहा कि महामहिम के स्वागत के लिए सारी तैयारियां दिन रात की मेहनत से पूरी कर ली गयी है. हालांकि उनके कार्यक्रम के स्थगित हो जाने से वे लोग थोड़े निराश हो गये हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि महामहिम प्रणव मुखर्जी यहां अवश्य आयेंगे. हेलीपैड निर्माण में तीन हेलीपैड पर पीसीसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. देर शाम तक चौथे हेलीपैड पर ईंट सोलिंग का कार्य किया जा रहा था. जेइ का कहना था कि महामहिम के कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना नहीं मिल पायी है, जबकि हेलीपैड से गुरुधाम रोड तक जाने वाली सड़क भी आधी बन चुकी थी. महामहिम का कार्यक्रम स्थगित होने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें