8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमर तोड़ रहा बौंसी-ढाकामोड़ पथ

तैयारी. मुख्यालय से गुरुधाम आश्रम व हेलिपैड निर्माण स्थल पर आते-जाते हैं अधिकारी राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इसी सिलसिले में गुरुधाम आश्रम की तैयारियां काफी हद तक पूरी कर ली गयी है. लेकिन बौंसी – ढाकामोड़ मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली […]

तैयारी. मुख्यालय से गुरुधाम आश्रम व हेलिपैड निर्माण स्थल पर आते-जाते हैं अधिकारी

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इसी सिलसिले में गुरुधाम आश्रम की तैयारियां काफी हद तक पूरी कर ली गयी है. लेकिन बौंसी – ढाकामोड़ मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति पर अधिकारियों का ध्यान अबतक नहीं गया है. यह मार्ग मुख्य मार्ग से गुरुधाम आश्रम को जोड़ता है.
बौंसी : राष्ट्रपति के आगमन की खबर के साथ जिला प्रशासन के द्वारा हेलिपैड निर्माण समेत अन्य तैयारियां तो आरंभ कर दी गयी. लेकिन बौंसी – ढाकामोड़ मुख्य मार्ग से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति पर अधिकारियों का ध्यान अबतक नहीं गया है. जानकारी हो कि यह मार्ग मुख्य मार्ग से गुरुधाम आश्रम को जोड़ता है. सड़क निर्माण कंपनी टापलाइन भारी भरकम वाहन चलने की वजह से यह मार्ग जर्जर हो चुका है.
महामहिम के आगमन की सूचना के बाद इस मार्ग से प्रतिदिन अधिकारियों का प्रखंड कार्यालय व हेलिपैड स्थल पर आना जाना लगा हुआ है. लेकिन इस जर्जर मार्ग की दशा सुधारने की दिशा में अधिकारियों द्वारा अबतक कोई प्रयास नहीं किया गया है. इससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है. स्थानीय लोगों ने इस मार्ग को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है. वहीं सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण के लिए जो डस्ट रखकर डंप किया गया है
उससे भी परेशानी हो सकती है. जानकारी हो कि हेलिपैड स्थल महज 50 मीटर की दूरी पर डस्ट का विशाल डंप करके रखा गया है. एक साथ 4 हेलिकॉप्टर के आने से भारी पैमाने में धूल उड़ सकती है जिससे महामहिम के काफिले में डस्ट जा सकता हैं. इसलिए इसपर रोक लगाने की मांग की है. बीडीओ ने कहा है कि कंपनी को डंप हटाने हेतु आदेश दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें