19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू

तैयारी . महापर्व की तैयारी शुरू, विभिन्न छठ घाटों पर लगाये गये हैं कर्मी बांका : खुशियों का त्योहार दीपावली संपन्न होते ही लोग छठ पूजा की तैयारी में पूरी तैयारी के साथ लग गये हैं. छठ घाट की तैयारी के लिए श्रद्धालुओं व स्थानीय समिति द्वारा इसकी साफ सफाई की जा रही है. मालूम […]

तैयारी . महापर्व की तैयारी शुरू, विभिन्न छठ घाटों पर लगाये गये हैं कर्मी

बांका : खुशियों का त्योहार दीपावली संपन्न होते ही लोग छठ पूजा की तैयारी में पूरी तैयारी के साथ लग गये हैं. छठ घाट की तैयारी के लिए श्रद्धालुओं व स्थानीय समिति द्वारा इसकी साफ सफाई की जा रही है. मालूम हो कि दीपावली के अवसर पर नगर पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों की साफ सफाई की जानी थी, लेकिन कार्य की शिथिलता से दीपो पर्व के समय यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया.
विभिन्न वार्डों में अभी भी गंदगी की भरमार है. विजयनगर के सभी वार्ड में नाले की साफ-सफाई नहीं की गयी है. इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद से किये जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में नाले की साफ-सफाई नहीं की जा सकती है. इसका कारण है कि अगर नाले की साफ सफाई की जाती है तो नाले से निकाले गये कुड़े को उठाने में परेशानी होगी. छठ पूजा समाप्त होते ही इसकी साफ सफाई की जायेगी.
मालूम हो कि बांका नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की साफ-सफाई का कार्य एनजीओ के हाथों सुपुर्द किया गया है, लेकिन इनकी कार्य शिथिलता इस कदर है कि किसी भी वार्ड की साफ-सफाई समयानुसार नहीं की जाती है. जिसका खामियाजा वार्ड वासी भुगतने को मजबूर है. सामने आने वाले छठ पूजा को लेकर लोगों में चिंता की विषय बन गयी है कि इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ होगी या नहीं?.
वहीं छठ व्रती के परिजनों द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई की जिम्मा लेते हुए उन्होंने नजदीकी छठ घाटों पर साफ सफाई शुरू कर दी है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को महापर्व का दर्जा दिया गया है. जिसमें थोड़ी सी गलती की सजा उन्हें साथ ही मिल जाती है. इसलिए श्रद्धालु नेम निष्ठा से इस पर्व को मनाते है.
शहर के विभिन्न नदी से लेकर ताल तलैया को श्रद्धालुओं द्वारा सुसज्जित किया जा रहा है. शहर के करीब एक दर्जन घाटों पर छठ अर्घ के लिए श्रद्धालु जुटते हैं जिसमें प्रमुख रूप से भयहरण स्थान, तारा मंदिर, एमआरडी स्कूल के समीप, विजय नगर घाट, सैजपुर घाट, जगतपुर घाट, जगाय घाट सहित अन्य है. जिसकी तैयारी परवान पर है. कुछ घाटों की साफ-सफाई अभी बांकी है. जैसे एमआरडी स्कूल के जाने वाले रास्ते में साफ-सफाई नहीं की गयी है. वहीं विजय नगर छठ घाट में भी कचरों का ढेर है.
हालांकि इस बार नगर पंचायत की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई पहले से ही चालू कर दी गयी है. लेकिन स्थानीय छठ पूजा समिति के द्वारा कहा जाता है कि शहर के जो भी वीआइपी घाट है उन पर नगर पंचायत की नजर होती है. अन्य घाटों पर उनकी उदासीनता रहती है. भक्तजनों को अगर स्थानीय समिति द्वारा सारी व्यवस्था मुहैया नहीं करायी जाय तो उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. यह चर्चा बार-बार होती है. लेकिन आज तक इसमें सुधार नहीं हो पायी है. ढोल पीट कर नगर पंचायत के प्रतिनिधि अपनी बह बाई लुटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
क्या कहते हैं नगर पंचायत के पदाधिकारी
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार तरुण ने बताया कि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें