छापेमारी. देवघर से ले जायी जा रही थी नवगछिया
Advertisement
60 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
छापेमारी. देवघर से ले जायी जा रही थी नवगछिया गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त किया. मौके पर भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. कटोरिया : पूर्ण शराबबंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में कटोरिया व सूइया पुलिस को बुधवार की सुबह बड़ी कामयाबी मिली. […]
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त किया. मौके पर भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.
कटोरिया : पूर्ण शराबबंदी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में कटोरिया व सूइया पुलिस को बुधवार की सुबह बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने खदेड़ कर जब्त किये मारुति फोर्ड लग्जरी कार (डब्ल्यूबी06/4136) से साठ बोतल विदेशी शराब बरामद किये हैं. साथ ही भाग रहे एक अभियुक्त को खदेड़ कर दबोचने में भी पुलिस सफल रही.
पकड़े गये अभियुक्त का नाम संतोष कुमार मंडल पिता योगेंद्र मंडल ग्राम बिहपुर नवगछिया जिला भागलपुर बताया गया है. इस कार्रवाई में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने अहम भूमिका निभायी. उक्त शराब की खेप को झारखंड के देवघर से नवगछिया ले जायी जा रही थी.
घटना के संबंध में सूइया ओपी के सअनि नंदलाल यादव के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवघर से अवैध शराब लेकर एक कार नवगछिया जा रही है. कटोरिया चौक पर बांका रोड में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ कार को जब्त करने हेतु मुस्तैद थे. कार चालक ने पुलिस दल को देखते ही कटोरिया चौक से बांका रोड की बजाय सूइया रोड में तेज गति से गाड़ी मोड़ लिया.
कार का कटोरिया थानाध्यक्ष पीछा करने लगे. साथ ही सूइया ओपी पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. सूइया ओपी के सामने मुख्य सड़क पर पुलिस ने ट्रैक्टर व अन्य वाहन को खड़ी कर नाकाबंदी कर दी थी. वहां पुलिस को देख कार से उतर कर एक अभियुक्त भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. कार की तलाशी लेने पर पांच पेटी में बंद साठ बोतल शराब मिली. कार्रवाई से शराब के माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बरामद शराब के साथ अभियुक्त.
मौके से जब्त की गयी कार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement