कटोरिया : वर्ष 2003 ई में ही तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सूइया के घुटिया मैदान पर आयोजित जनसभा में सूइया को प्रखंड का दर्जा दिये जाने की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद से आज तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई. जिससे सूइया वासियों में राज्य सरकार के प्रति काफी घोर निराशा व असंतोष है.
ज्ञात हो कि सूइया क्षेत्र से करीब 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को चांदन प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है. जिससे सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आगामी 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बांका जिला दौरा पर फिर एक बार सूइया वासियों में उम्मीद की नयी किरण जगी है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व आमजनों ने पुन: मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का निर्णय लिया है.
रविवार को कांवरिया पथ के दांडी आश्रम परिसर में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई. जिसमें दलगत भावना से उपर उठ कर जनहित में सूइया को प्रखंड का दर्जा दिलाने हेतु सभी एकमत हुए. उपस्थित लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी सीएम को देने का निर्णय लिया है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य डा नवाब अंसारी, गणेश चंद्र पांडेय, नारायण यादव, ब्रम्हानंद दास उर्फ रामजी, हबीब अंसारी, प्रकाश चंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत वर्णवाल, सुदाम बेसरा, अवध वर्णवाल आदि मौजूद थे.