10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल छीन कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र के पुरानी राता गांव के समीप डगरा बांध के समीप से बुधवार की देर शाम तीन अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर झुनझुनियां गांव के चंदन कुमार शर्मा अपने मोटरसाइकिल से प्रोजेक्टर चलाने के लिए तेलिया दुर्गास्थान जा रहे थे. इसी […]

फुल्लीडुमर : खेसर थाना क्षेत्र के पुरानी राता गांव के समीप डगरा बांध के समीप से बुधवार की देर शाम तीन अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल लूटने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर झुनझुनियां गांव के चंदन कुमार शर्मा अपने मोटरसाइकिल से प्रोजेक्टर चलाने के लिए तेलिया दुर्गास्थान जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उसे उक्त स्थान पर रोक कर उसकी मोटरसाइकिल, 2000 रुपये, दो मोबाइल और प्रोजेक्टर लूट कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खेसर की ओर भागने लगे.

इसी दौरान पुरानी राता के बजरंगबली मंदिर के समीप अपराधियों ने धर्मेंद्र तांती को टक्कर मार दी. घटना में शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलारी कसवा गांव का अपराधी सिंटू यादव व धर्मेंद्र तांती जख्मी हो गया. धक्का लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ कर दोनों को उठाया. इसी बीच चंदन कुमार भी हल्ला करते हुए मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंचकर उसने ग्रामीणों को आपबीती बतायी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खेसर ओपीध्यक्ष को इसकी सूचना दी.

पुलिस को सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती में निकले सअनि केडी पांडे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके दोनों साथी का नाम रंजीत चौधरी व पीयूष कुमार है. पुलिस जख्मी अपराधी का इलाज करा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें