19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे छीननेवाले आवास सहायक पर कार्रवाई नहीं

बैठक में शिकायत करतीं पीड़िता (फाइल फोटो). पंचायत समिति की बैठक में पीड़िता ने की थी शिकायत कटोरिया : कटोरिया में इंदिरा आवास योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हो रही है. लाभुकों से सरेआम कमीशन वसूले जा रहे हैं, पैसे छीने जा रहे हैं. इस संबंध में कई लिखित आवेदन भी प्रखंड स्तर के […]

बैठक में शिकायत करतीं पीड़िता (फाइल फोटो).

पंचायत समिति की बैठक में पीड़िता ने की थी शिकायत
कटोरिया : कटोरिया में इंदिरा आवास योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता हो रही है. लाभुकों से सरेआम कमीशन वसूले जा रहे हैं, पैसे छीने जा रहे हैं. इस संबंध में कई लिखित आवेदन भी प्रखंड स्तर के अधिकारियों को दिये गये हैं. गत 8 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में घोरमारा पंचायत के हथगढ़ गांव की इंदिरा आवास लाभुक प्रतिमा देवी पति नीकू दास ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष पहुंच कर इंदिरा आवास सहायक की करतूत बतायी. गर्भवती पीड़िता प्रतिमा देवी ने बताया कि वह बैंक से इंदिरा आवास योजना के एकाउंट से दस हजार रूपये निकाले थे.
बैंक के नीचे आवास सहायक कमीशन मांग रहा था. जबकि उससे पांच हजार रुपये की वसूली पहले भी की जा चुकी थी. जब पीड़िता सीमेंट खरीदने कटोरिया आ रही थी, तो आवास सहायक ने पीछा कर ऑटो रुकवा कर जबरन पंद्रह सौ रूपये छीन लिया. पीड़िता ने लिखित आवेदन भी पदाधिकारी को दिया. इस दौरान बैठक की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. लेकिन पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बीस दिनों बाद तक भी आवास सहायक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
बैठक में उपस्थित भोरसार-भेलवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र उर्फ पप्पू यादव ने भी कलोथर गांव के आधा दर्जन इंदिरा आवास लाभुकों से अवैध वसूली से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था. कटोरिया पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी छाताकुरूम के लाभुक से आवास सहायक द्वारा पैसे वसूली से संबंधित आवेदन दिया. लेकिन किसी भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसको लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है.
कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि पीड़िता का वे खुद बयान दर्ज करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं प्रमुख
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि किसी भी गरीब जनता को परेशान व उससे पैसे छीनने की घटना काफी दुखद है. यदि प्रखंड स्तर के अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे, तो डीएम को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें