खुशी. सुल्तानगंज-देवघर वाया बांका पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन शुरू
Advertisement
सभी स्टेशन-हॉल्ट पर होगा ठहराव
खुशी. सुल्तानगंज-देवघर वाया बांका पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन शुरू सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर ट्रेन वाया बांका का परिचालन गुरुवार से आरंभ हो गया. पहले दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब पौने घंटे लेट से बांका जंक्शन पहुंची. ट्रेन रूट के सभी स्टेशनों व हाल्ट पर रुकेगी. बांका : श्रावणी मेला को देखते हुए बांका […]
सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर ट्रेन वाया बांका का परिचालन गुरुवार से आरंभ हो गया. पहले दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब पौने घंटे लेट से बांका जंक्शन पहुंची. ट्रेन रूट के सभी स्टेशनों व हाल्ट पर रुकेगी.
बांका : श्रावणी मेला को देखते हुए बांका से होकर चलायी गयी दो नयी ट्रेनों में से सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन गुरुवार से आरंभ हो गया. पहले दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब पौने घंटे लेट से बांका जंक्शन पहुंची. एक अन्य ट्रेन गोरखपुर- देवघर एक्सप्रेस का भी परिचालन बुधवार से ही आरंभ हो चुका है. दोनों ट्रेन बांका से होकर चल रही हैं. सुल्तानगंज देवघर पैसेंजर ट्रेन के सुल्तानगंज से खुलने का समय सुबह 7:30 बजे है. 8:10 बजे यह भागलपुर पहुंचती है तथा 10:15 बजे इस के बांका जंक्शन पहुंचने का निर्धारित समय है.
हालांकि पहले ही देन यह ट्रेन यहां देर से पहुंची और देर से खुली. इस ट्रेन का बांका से देवघर के लिए प्रस्थान 10:20 बजे है. वापसी में देवघर से इसके खुलने का समय 3:00 बजे है जो 4:35 में बांका पहुंचेगी कुछ देर ठहराव के बाद यह बांका से भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेगी.
कांवरियों के साथ आम यात्रियों को भी हो रही सुविधा: श्रावणी मेले में बांका से होकर देवघर और सुल्तानगंज के बीच चलने वाली ट्रेनों की वजह से कांवरियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी काफी सुविधाएं पहुंची हैं. आमतौर पर सावन में यहां के लोग बाहर जाने से सिर्फ इसलिए कतराते थे कि बसों और दूसरे सवारी वाहनों में बेहिसाब भीड़ और बदहाल सड़कों की वजह से उन्हें जिल्लत झेलनी पड़ती थी. यह समस्या ट्रेनों के परिचालन से अब दूर हो चुकी है. सुल्तानगंज- भागलपुर- देवघर ट्रेन कांवरियों और इस क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है. गोरखपुर- देवघर वाया बांका ट्रेन ने भी क्षेत्र के लोगों को काफी राहत दी है.
दुर्गम सड़क यातायात से मिली यात्रियों को राहत: उल्लेख्य है कि बांका श्रावणी मेले के दौरान केंद्र में रहता है. इस होकर सैकड़ों बस और दूसरे सवारी वाहन सुल्तानगंज से देवघर के बीच चलते हैं. इनमें न सिर्फ यात्रियों का आर्थिक शोषण होता है बल्कि अक्सर दुर्घटनाएं और उबड़ खाबड़ रोड की वजह से शारीरिक परेशानी भी यात्रियों को उठानी पड़ती है. इस रूट में ट्रेनों के परिचालन से यहां यात्रियों को हंसडीहा- भागलपुर के बीच जर्जर और जानलेवा सड़क की यात्रा से भी मुक्ति मिली है. वही सुल्तानगंज से तारापुर- बेलहर होकर देवघर जाने वाली सवारी वाहनों के अत्यधिक दबाव से भी यात्रियों को राहत मिली है.
एक्सप्रेस का किराया भी सिर्फ 15 रुपये: बांका जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक सोहराय खाखा ने बताया कि सुल्तानगंज- देवघर वाया बांका ट्रेन सभी स्टेशनों तथा हाल्ट पर रुकेगी और सभी जगह के टिकट यात्रियों को दिए जाएंगे. लेकिन गोरखपुर- देवघर एक्सप्रेस ट्रेन बांका से खुलने के बाद देवघर ही रुकेगी. इसलिए इस ट्रेन पर यात्रियों को सिर्फ देवघर के लिए टिकट मिल पाएगा. हालांकि एक्सप्रेस ट्रेन होने पर भी बांका से देवघर का यात्री किराया सिर्फ 15 रुपये ही देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement