बेलदौर : र-घर बिजली संबद्धता को लेकर मुख्यमंत्री के सात निश्चयों कार्यक्रम के तहत सभी घरों का सर्वेक्षण शनिवार से प्रारंभ कर दिया गया. बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पुरी कर ली गयी है. तीन महीनों के अंदर प्रखंड के सभी परिवारों के घरों का सर्वे कर लिया जाना सुनिश्चित किया गया है. इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर बिजली सुविधा प्राप्त एवं वंचित परिवारों को चिन्हित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत चिन्हित वंचित परिवारों को बिजली सुविधा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जांएगें.
वहीं सुविधा प्राप्त एवं वंचित परिवारों के घरों की जानकारी ऑनलाईन सरकार को उपलब्ध करवाई जाएगी. इस कार्य में विद्युत विभाग के जेई के साथ ही पर्यवेक्षक, आवास सहायक एवं विकास मित्र को लगाया गया है.