बांका : बारिश का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ लेकिन शहर के कुछ मुहल्लों में सावन-भादो जैसा मंजर दिखने लगा है. थोड़ी सी बारिश ने इन मुहल्लों को कीचड़मय बना दिया है. नगर पंयायत अंतर्गत करहरिया, बाबुटोला आदि मुहल्ले हैं जहां ये समस्या अभी से देखने को मिल रहा है. जबकि बरसात अभी बाकी है. हालांकि करहरिया मुहल्ले का कीचड़मय होना कोई नयी बात नहीं है. विगत दो वर्षो के दौरान नगर पंचायत अंतर्गत करहरियावासियों को कीचड़मय सड़क से ही होकर गुजरना पड़ रहा है. इस न तो नगर पंचायत का ध्यान है
और न ही वार्ड पार्षद का. नगर पंचायत अंर्तगत होते हुए भी उक्त मुहल्ले का हालात गांवों से भी बदतर है. मुहल्लेवासी रोजाना उसी कीचड़मय सड़क से गुजरने को विवश हैं. खास बातें यहां ये भी हैं कि शहर में यदि जाम लग जाये तभी उक्त मुहल्ले से वाहनों का आवाजाही आरंभ हो जाता है और तभी करहरियावासियों का परेशानी और भी बढ़ जाती है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस बाबत कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों के बीच उक्त समस्या को रखा गया है. लेकिन आज तक इसका निदान नहीं हो पाया है. उक्त मुहल्ला में नाले की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.