कटोरिया : दूसरे चरण के तहत चांदन प्रखंंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को कटोरिया प्रखंड से जब्त वाहनों को चांदन भेजा गया. इसमें ट्रेकर, पिकअप वैन, टाटा मैजिक गाड़ी आदि शामिल हैं. कटोरिया बीडीओ प्रेम प्रकाश एवं थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने क्षेत्र में धर-पकड़ अभियान चला कर कई वाहनों को जब्त किया.
जिसे चुनाव कार्य हेतु चांदन प्रखंड पहुंचाया गया. इधर पंचायत चुनाव को लेकर कटोरिया पुलिस ने मंगलवार को जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. कटोरिया-देवघर मार्ग पर कोल्हुआ मोड़, राजबाड़ा, कटोरिया-बांका मार्ग पर आरपत्थर मोड़ पर वाहन चेकिंग किया गया. इस दौरान वाहनों के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ी की तलाशी भी ली गयी.