बांका : शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी संजय कुमार की शादी 27 अप्रैल को होनी थी. रविवार को संजय कुमार अपने एक साथी अमित कुमार के साथ रिश्तेदार के घर सुईया ओपी क्षेत्र में निमंत्रण कार्ड देने गया था. वापस लौटने के क्रम में लेहटोनिया गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायल अमित ने बताया कि संजय कुमार ने बाइक चला रहा था. जिसे अचानक नींद आ गयी और सड़क से नीचे चला गया. इसकी सूचना परिजन को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.