कटोरिया : टोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण मोड़ पर गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक ओर डॉक्टर संजीव कुमार सुरक्षित बच गये. वहीं दूसरी ओर डुमरामा अमरपुर के एक कैटरर रवि कुमार उर्फ घोल्टू समेत दो की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में जख्मी अजय कुमार ने बताया कि वे अपने समधी के लिए जमीन देखने देवघर गये थे. देवघर से भागलपुर के लिए लौटने के क्रम में इनारावरण मोड़ पर एक ट्रक द्वारा टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर कार पेड़ से जा टकरायी.
फिर तीन पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में जख्मी डाॅ संजीव कुमार फुल्लीडुमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. घटना की सूचना के बाद मृतक व घायलों के परिजन काफी संख्या में गुरुवार की देर रात्रि कटोरिया थाना पहुंचे. एंबुलेंस पर लदी शवों को देखते ही परिजन व रिश्तेदार दहाड़ मार कर रोने लगे. काफी देर तक मातमी माहौल बना रहा.