अमरपुर : तीन सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के ही पैनियानाथ महादेव मंदिर में प्रेमी युगल को देख लोगों ने उनको पुलिस के हवाले कर दिया था. मालूम हो कि 22 जनवरी को बाजार के ही प्रभाकर साह की पुत्री पूजा कुमारी व पूर्णिया जिले के भवानीपुर निवासी अवधेश कुमार मंडल के पुत्र अमित कुमार इस मंदिर परिसर में शादी रचाने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कारवाई करते हुए लड़के को जेल भेज दिया,
लेकिन दोनों के परिवार में सहमति हो जाने के बाद लड़के को जेल छुड़ा कर शनिवार को पैनियां नाथ महादेव मंदिर में लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के सहमति से दोनों की शादी रचायी गयी. वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने मंदिर पहुंच कर दोनों को प्रेम के साथ रहने का सलाह दी. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद नीलम सिंह, पंकज दास सहित दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग मौजूद थे.