चोरों ने चुरायी बोलेरो रजौन. थाना क्षेत्र से महज डेढ़ सौ गज की दूरी से सोमवार की रात्रि चोरों ने एक बोलेरो को चुरा लिया. उक्त वाहन रजौन थाना क्षेत्र के माथाडीह ग्राम निवासी अरुण कुमार उर्फ बंटी सिंह का है. घटना की जानकारी घरवालों को तब मिली जब सोमवार की रात दो बजे घर के किसी सदस्य की निंद खुली और वाहन गायब था. घटना की जानकारी मिलते ही थनाध्यक्ष गौतम बुद्ध आनन-फानन में घटना स्थल पर आये और मामले की तहकीकात की, लेकिन पूर्व से अपराधियों को पकड़ने में विफल रही पुलिस प्रशासन इस बार भी एक औपचारिकता पूरी करने तक रह गयी. कई बार हो चुकी है वाहन चोरी, एक भी वाहन नहीं ला पायी पुलिस रजौन. थाना क्षेत्र में हो रही वाहनों की चोरी से पुलिस प्रशासन की छवि खराब हो रही है. चोरी की घटना के बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं है. इसके पूर्व भी रजौन थाना क्षेत्र पिपराडीह गांव निवासी जय प्रकाश चौधरी का एक ट्रक थाना क्षेत्र के बनगांव से एक वर्ष पूर्व चोरी कर ली थी, जो आज तक नहीं मिला है. वहीं हिरम्बी गांव निवासी प्रदीप चौधरी का बोलेरो रजौन बाजार निवासी राजीव सिंह के घर के आगे से ढाई वर्ष पहले चोरों ने चुरा लिया था. इसके अलावा कई मोटरसाइकिल भी बाजार क्षेत्र से चोरी हुई. डीएन सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह का बोलेरो वाहन भी चोरो ने धौनी होटल से उड़ा लिया था, लेकिन अब तक पुलिस किसी वाहनों का पता नहीं लगाया पाया है.महिलाओं का बंध्याकरण रजौन. रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम राज बहादुर व डॉ दिलीप कुमार ने 22 महिलाओं का बंध्याकरण किया. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह दी. .
BREAKING NEWS
चोरों ने चुरायी बोलेरो
चोरों ने चुरायी बोलेरो रजौन. थाना क्षेत्र से महज डेढ़ सौ गज की दूरी से सोमवार की रात्रि चोरों ने एक बोलेरो को चुरा लिया. उक्त वाहन रजौन थाना क्षेत्र के माथाडीह ग्राम निवासी अरुण कुमार उर्फ बंटी सिंह का है. घटना की जानकारी घरवालों को तब मिली जब सोमवार की रात दो बजे घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement