बांका: जिले में इस वर्ष 36,000 हेक्टेयर में गेहूं लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सुनिश्चित सिंचाई वाले क्षेत्र के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था को लेकर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को विशेष रुप से निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम ने की. इस मौके पर डीएम कृषि पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया गया कि सभी प्रखंड के किसानों के लिए चना व तिशी को छोड़कर अन्य खाद्यानों का बीज व खाद उपलब्ध करा दिया गया है. किसानों को हर संभव बीज व खाद प्राप्ति में कोई दुविधा न हो इसका ख्याल रखना कृषि विभाग की जिम्मेवारी है. वहीं उद्यान पदाधिकारी को सघन बागबानी, बगीचा लगाओ अभियान सहित अन्य कार्यक्रम को जिले के विविध क्षेत्रों में अधिकाधिक प्रसारित करने का भी निर्देश दिया. बागवानी के तहत अनुदान प्राप्ति के दावेदारों के लिए पहले आओ पहले पाओ नियम का अनुपालन होना है. इधर, कृषक सह मत्स्य पालकों को भी 20,000 रुपये अनुदान दिया जाना है. मत्स्य पदाधिकारी को समय -समय पर विभागीय मॉनिटरिंग कर मत्स्य पालकों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया गया. वैसे जलाशय जहां गरमी में पानी सूख जाता है, पंप के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के लिए भूमि संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया. बैठक में डीएओ संजय कुमार, एलडीएम प्रकाश पांडे, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम नारायण राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी आभाष मंडल, केवीके के समन्वयक डॉ विपुल कुमार मंडल, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सहित सभी प्रखंड के बीडीओ, बीएओ व किसान सलाहकार भारी संख्या में उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
36 हजार हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती
बांका: जिले में इस वर्ष 36,000 हेक्टेयर में गेहूं लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सुनिश्चित सिंचाई वाले क्षेत्र के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था को लेकर कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को विशेष रुप से निर्देशित किया गया. जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement