पर्यावरण जागरूकता के लिए निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित फोटो 11 बांका 8 साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी,9 विजयी छात्र व छात्रा,10 समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी – पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित. – वन विभाग द्वारा किया गया इसका आयोजन.- विजेता को पुरस्कार में दिया गया साइकिल.- पर्यावरण को बचाने का दिया गया टिप्स.- सबों ने कहा पॉलीथीन व प्लास्टिक का अपने जीवन में न करे उपयोग. बांका: पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को वन विभाग द्वारा निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. साइकिल रेस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी को डीएम डा. निलेश देवरे व एसपी डा. सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर चलता किया. रेस मे शामिल प्रतिभागी एसएस बालिका उच्च विद्यालय के सामने कसे निकल कर रेलवे स्टेशन होते पुन: एसएस बालिका उच्च विद्यालय पहुंची. इस प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक बालक- बालिका ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान जर्सी नंबर 6 अब्दुल अंसारी आरएमके इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान शाहपुर उच्च विद्यालय के साजन कुमार यादव एवं तृतीय स्थान सर्वोदय नगर उच्च विद्यालय समुखिया मोड़ के मनीष कुमार रहे. वही बालिका वर्ग में जर्सी नंबर 18 प्रोन्नत कन्या उच्च विद्यालय चांदन बांका के चांदनी कुमारी ने बाजी मारी. सभी विजेताओं को डीएम के द्वारा समाहरणालय परिसर में साइकिल पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम डा. देवरे ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित साइकिल प्रतियोगिता पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अच्छी पहल है. अगर लोग साइकिल का ज्यादा उपयोग करेंगे. तो पर्यावरण दूषित होने से बच सकेगा. वही उन्होंने कहा कि सभी संकल्प ले कि सभी व्यक्ति कम से कम दो पौधे लगा कर उनकी देख भाल बच्चों की तरह करेंगे. ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाये जा सके. एसपी डा. सत्य प्रकाश ने कहा पर्यावरण दूषित हो रहा है चाइना सहित अन्य देशों में यह अभियान चलाया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. हाल ही चाइना में चार दिनों तक गाड़ी का परिचालन पूर्णत: बं द करा दिया गया था. लोगों ने आवश्यक कार्य साइकिल की सवारी कर पूरा की. उसी प्रकार जिन्हें वाहनों से कार्य करने की आवश्यकता नहीं है वो वाहन का उपयोग न करे. ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. वही डीईओ अभय कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाये. यह पर्यावरण को सबसे ज्यादा दूषित करता है. यह ऐसा चीज है जो न तो गलता है और न ही सड़ता है. खेतों में पहुंच कर फसल को ही नुकसान पहुंचाता है. इसलिए इसका उपयोग पर्यावरण को बचाने के लिए न करे. इस मौके पर डीएफओ, सहित वन विभाग के कर्मी, शिक्षक , प्रतिभागी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पर्यावरण जागरूकता के लिए निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित
पर्यावरण जागरूकता के लिए निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित फोटो 11 बांका 8 साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी,9 विजयी छात्र व छात्रा,10 समारोह को संबोधित करते जिलाधिकारी – पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित. – वन विभाग द्वारा किया गया इसका आयोजन.- विजेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement