सफल छात्रों को किया गया सम्मानित फोटो : 10 बांका 9 : सम्मानित करते प्राचार्य अशोक सिंह बांका. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी एवं 5वीं राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में सफल छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने गुरुवार को सम्मानित किया. मालूम हो कि पिछले 7 दिसंबर से 9 दिसंबर को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार द्वारा पटना में आयोजित 43 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी. इसमें चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर को सर्वोत्तम विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त हुआ था. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के चार प्रतिभागी सफल हुए. जिसमें गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए गणित विषय पर अनिकेत कुमार को प्रथम, कृषि एवं खाद्य सुरक्षा विषय पर आदित्य कुमार को प्रथम स्थान, आपदा प्रबंधन के लिए तृतीय स्थान जया मित्रा तथा संसाधन प्रबंधन विषय पर दसवां स्थान आदित्य शुक्ला को मिला था. वहीं 6 दिसंबर से 7 दिसंबर को आईआईटी दिल्ली में आयोजित 5 वीं राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय की छात्रा प्रतिभा रानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन करने पर उनको पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. अपने प्रतिभावान बच्चे को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है. अभी तो सारा आसमान बांकी है. इस मौके पर उप प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्य सिद्धिनाथ सिंह, विनोद कुमार, संजना सिन्हा, रसिक लाल यादव, कृष्ण प्रकाश सिंह, मिथिलेश चौधरी, राजेश कुमार मिश्र, विपिन अश्क, विवेकानंद सिंह, अर्चना राजहंस, लूसी झा, आकाश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, गौतम पाठक, रमेश पंजीकार, हिना कुमारी, विक्रांत पाठक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
सफल छात्रों को किया गया सम्मानित फोटो : 10 बांका 9 : सम्मानित करते प्राचार्य अशोक सिंह बांका. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में 43 वीं राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी एवं 5वीं राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में सफल छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने गुरुवार को सम्मानित किया. मालूम हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement