Advertisement
15 या 16 को बांका आ सकते हैं मुख्यमंत्री
बांका : बिहार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 या 16 दिसंबर को बांका पहुंच सकते हैं. मुख्यमंत्री समुखिया मोड़ में बन कर तैयार पुलिस केंद्र का उद्घाटन करेंगे. करीब 20 एकड़ में बन रहे पुलिस केंद्र में इस वक्त की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. बैरक, आवासीय परिसर, हॉस्पिटल, विद्यालय के अलावा खेल का […]
बांका : बिहार के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 या 16 दिसंबर को बांका पहुंच सकते हैं. मुख्यमंत्री समुखिया मोड़ में बन कर तैयार पुलिस केंद्र का उद्घाटन करेंगे. करीब 20 एकड़ में बन रहे पुलिस केंद्र में इस वक्त की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. बैरक, आवासीय परिसर, हॉस्पिटल, विद्यालय के अलावा खेल का मैदान, वॉलीबॉल का कोर्ट, बैडमिंटन का कोर्ट बन रहा है.
मालूम हो कि नये डीएम और एसपी ने इसके निर्माण के लिए लगातार संवेदक पर दबाव बनाया और समय से पूर्व ही इसका निर्माण कराया. उसी पुलिस केंद्र का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री श्री कुमार बांका पहुंच रहे हैं. हालांकि अधिकारी ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है.
बांका के एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा िक अब तक इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है. पुलिस केंद्र का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement