बांका : जिले के विभिन्न नदी घाटों से हो रहे बालू उठाव कर वाहनों पर ओवरलोड करने की लगातार शिकायतें आ रही हैं. ओवरलोडिंग पर संवेदक पूर्ण रूप से रोक लगायें. बुधवार को एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बालू संवेदक के साथ हुई बैठक में एसडीओ अविनाश कुमार ने ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि वाहन मालिक सहित अन्य की शिकायत है कि चलान से अधिक रुपये वसूल किये जाते हैं. उन्होंने चलान के अनुसार ही रुपये वसूल करने का निर्देश दिये. कहा कि सरकार द्वारा जो प्रति सेफ्टी बालू के लिए दर निर्धारित की गयी है, उतने ही रुपये लें. निर्देशों का पालन नहीं करने व दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीओ शशि शंकर कुमार, बेलहर एसडीपीओ पीयूष कुमार, खान निरीक्षक, अविनाश कुमार, बालू संवेदक महादेव इनक्लेब जय सिंह आदि उपस्थित थे.