20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादा ने बांका को विदेशों में भी दिलायी पहचान

दिखा दादा के प्रति दीवानगी, दादा हर जाति व मजहब के थे चहेते बांका: चंदन टॉकीज परिसर में पूर्व कें द्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की 58वीं जयंती समारोह आयोजित की गयी, जिसमें बांका के अलावा सुल्तानगंज क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर दादा की चित्र पर पुष्पांजलि किया. सबसे पहले […]

दिखा दादा के प्रति दीवानगी, दादा हर जाति व मजहब के थे चहेते

बांका: चंदन टॉकीज परिसर में पूर्व कें द्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की 58वीं जयंती समारोह आयोजित की गयी, जिसमें बांका के अलावा सुल्तानगंज क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर दादा की चित्र पर पुष्पांजलि किया. सबसे पहले उनकी पत्नी सांसद पुतुल कुमारी, उनकी छोटी पुत्री निशानेबाज श्रेयसी सिंह, मशहूर गायक अलताफ रजा, सांसद प्रतिनिधि वेदानंद सिंह, विधायक जदयू जर्नादन मांझी, विधायक सोने लाल हेम्ब्रम, नप के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नीलम सिंह, दादा के अनुज त्रिपुरारी सिंह, विमल मुमरू, कुंदन सिंह, द्वारिका मिश्र, चंदन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव, प्रवक्ता काशीनाथ चौधरी, जयशंकर चौधरी, विकास सिंह, विश्वजीत सिंह, उच्चेश्वर सिंह, रीतेश चौधरी, रवि सिंह, हिम्मत सिंह, राहुल डोकानियां, जिप सदस्य राजू सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, विवेक सिंह, संतोष सिंह, नृपेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जयोर्तिय नंदन झा, पंकज मिश्र, नजराना परवीन, गणोश दास, अन्नु भुवानियां, निप्पू पांडे, सुमित सुमन, कौशल राज सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए. उपस्थित जनसमूह ने दादा अमर रहे के नारे भी लगाये. लोगों ने अपने-अपने तरीके से दादा को याद करते हुए कहा कि दादा एक ऐसे शख्सियत थे. जिन्होंने बांका की देश -विदेश में अलग पहचान बनायी. इधर, दादा की जयंती पर मशहूर गजल गायक सत्यम आनंद ने भजन पेश कर लोगों से दादा के प्रति लगाव को याद करा दिया. सत्यम आनंद ने गंगा तेरा पानी अमृत, दो दिनों का मेला सब चला चली का खेला सहित अन्य भजन पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. तबले पर अनुमेह मिश्र व पेड पर कैलाश जी ने संगत पेश किया. कार्यक्रम का संचालन नारायण शर्मा सलिल ने किया.

बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार, शहर के गांधी चौक स्थित चबूतरा पर दादा के चित्र पर पुष्पांजलि की गयी. मौके पर निप्पु पांडे, संजीव मिश्र, नजराना प्रवीन, राजू सिंह, द्वारिका मिश्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें