10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर में जंग खा रही लाखों की जब्त संपत्ति

कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में उचित देख-रेख के अभाव व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के संज्ञान नहीं लेने के कारण वर्षों से जब्त कर रखी गयी लाखों मूल्य की संपत्ति जंग खा रही है़ इसे देखने वाला कोई नहीं है़ थाना परिसर में जब्त किये गये करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन व तीन दर्जन […]

कटोरिया : कटोरिया थाना परिसर में उचित देख-रेख के अभाव व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के संज्ञान नहीं लेने के कारण वर्षों से जब्त कर रखी गयी लाखों मूल्य की संपत्ति जंग खा रही है़ इसे देखने वाला कोई नहीं है़ थाना परिसर में जब्त किये गये करीब एक दर्जन चार पहिया वाहन व तीन दर्जन से भी अधिक दुपहिया वाहन है़ं

विभाग द्वारा जब्त वाहनों के रखरखाव हेतु न तो किसी शेड का निर्माण कराया गया है और न ही जब्त वाहनों के नीलामी की कोई पहल की गयी है़ वर्षा व धूप के बीच लाखों की संपत्ति बरबाद हो रही है़ ज्ञात हो कि क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना, लूट, चोरी, हेराफेरी, धोखाधड़ी आदि मामलों में जब्त कार, ट्रेकर, कमांडर जीप, स्पेशियो, टाटा मैजिक, मोटरसाइकिल, बुलेट, साइकिल आदि को थाना परिसर में रखा गया है़ इनमें अधिकांश वाहन करीब पांच से पच्चीस साल पहले जब्त किये गये हैं.

कई वाहनों से जुड़ा मामला अभी भी न्यायालय में चल रहा है़ कुछ के मुकदमों का निबटारा भी हो चुका है, लेकिन अब तक इन वाहनों के सदुपयोग या इनकी नीलामी के लिए किसी भी प्रकार का प्रशासनिक कदम नहीं उठाया जा सका है़

यदि समय रहते जब्त वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू करायी जाये, तो सरकार को इससे काफी राजस्व भी प्राप्ति हो सकेगा. कटोरिया थाना की ही तरह बांका जिले के अन्य थाना व ओपी में भी इसी तरह दर्जनों जब्त वाहन जंग खा रहे हैं.

राज्य हित में इसका हिफाजत व सदुपयोग अावश्यक है़ कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि जब्त वाहनों की नीलामी आदि का आदेश जिला मुख्यालय से ही निकलता है़ आदेश प्राप्त होने पर इस तरह की कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें