8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों मेले-सा नजारा

छठ घाटों मेले-सा नजारा प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया सहित आसपास के सभी छठ घाटों पर मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले सा नजारा दिखा़ एक ओर जहां छठ घाटों पर जल रहे धूप-दीप व अगरबत्ती से समूचा घाट सुगंधित हो रहा था, वहीं दूसरी ओर डीजे साउंड पर बज रहे […]

छठ घाटों मेले-सा नजारा प्रतिनिधि, कटोरियाकटोरिया सहित आसपास के सभी छठ घाटों पर मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले सा नजारा दिखा़ एक ओर जहां छठ घाटों पर जल रहे धूप-दीप व अगरबत्ती से समूचा घाट सुगंधित हो रहा था, वहीं दूसरी ओर डीजे साउंड पर बज रहे मधुर छठगीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया था़ छठ घाट पर बैलून, खिलौने, चाट, गुपचुप आदि की कई अस्थायी दुकानें भी सजी थी़ जहां खास कर बच्चों व युवाओं की भीड़ लगी रही़ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कई लोगों ने छठ घाट पर अपने बच्चों का मुंडन भी कराया़ अर्घ्य देने वाली छठव्रतियों के भींगे साड़ी में मुंह व शरीर पोछने हेतु भी श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही़ व्रतियों ने घाट पर मौजूद सुहागिन महिलाओं को सिर से लेकर नाक तक सिंदूर भी किये़ कटोरिया के अलावा सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर आदि के छठ घाटों पर बुधवार को सुबह नौ बजे तक विशेष चहल पहल बनी रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें