बांका : साक्षर भारत मिशन के बैनर तले सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार की अध्यक्षता में आरएमके उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आहूत की गयी.
इसमें जिले भर के टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी व प्रेरकों ने भाग लिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी टोला सेवकों, स्वयंसेवी एवं प्रेरकों से कार्य सुस्ती नहीं बल्कि तेजी लाने की बात करते हुए एकजुट होकर काम करने की बात कही. साथ ही कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रगति प्रतिवेदन ससमय प्रखंड समन्वयकों व केआर को इसके लिए निर्देशित किया गया.
डीइओ ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसके लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेला की की तैयारी करने को कहा गया.
पंचायत शिक्षा केंद्र पर किये गये सामग्री क्रय का उपयोगी प्रमाण पत्र प्रखंड समन्वयक के माध्यम से जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय करने का भी निर्देश दिया गया. वही 23 अगस्त 2015 के महा परीक्षा में व्यय राशि के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया.
इस मौके पर डीपीओ अब्दुल मजीद, कार्यक्रम पदाधिकारी फैयाज अहमद शम्सी, सदस्य जिला लोक शिक्षा समिति जमील अममद, एसआरजी, यासमीन बानो, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार दास, लेखा दुर्गेश दास, आइटी समन्वयक मोनी कुमारी प्रभाकर यादव सहित अन्य मौजूद थे. दीवाली तक वेतन नहीं मिला तो,
भूख हड़ताल पर रहेंगे टोला सेवक फोटो 02 बांका 02 समाहरणालय पहुंचे टोला सेवक बांका. मानदेय भुगतान को लेकर टोला सेवकों ने सोमवार को जिलाधिकारी को आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि टोला सेवक व तालिमी मरकज का मानदेय अप्रैल 2015 से अब तक नहीं मिला है जिससे उनलोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. आवेदन में कहा गया है कि अगर दीपावली के पहले मानदेय भुगतान नहीं होता है तो 14 नवंबर से ये सभी टोला सेवक भूख व हड़ताल पर बैठ जायेंगे.