19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता को पितृ शोक

भाजपा नेता को पितृ शोक रजौन. पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता रणवीर यादव के पिता रास बिहारी यादव का निधन गुरुवार को अपने आवास पुनसिया में हो गया. जानकारी के अनुसार, पिछले कई महीनों से वे बीमार थे. गुरुवार की रात्रि उनका निधन हो गया. उनके पांच पुत्र, एक पुत्री है. रासबिहारी यादव 78 […]

भाजपा नेता को पितृ शोक रजौन. पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता रणवीर यादव के पिता रास बिहारी यादव का निधन गुरुवार को अपने आवास पुनसिया में हो गया. जानकारी के अनुसार, पिछले कई महीनों से वे बीमार थे. गुरुवार की रात्रि उनका निधन हो गया. उनके पांच पुत्र, एक पुत्री है. रासबिहारी यादव 78 वर्ष के थे. उनके निधन पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, ओंकार भारती, विजय प्रसाद साह, श्याम यादव, विकास पासवान, अजय पासवान, श्रीकांत रजक, निरंजन चौधरी, लड्डू चौधरी सहित क्षेत्र वासियों ने शोक प्रकट किया है. रजौन में पटेल जयंती समारोह आज रजौन. लौह पुरुष सरदार बल्लव भाई पटेल की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. जयंती को लेकर पटेल संघ रजौन ने तैयारी पूरी कर ली है. समारोह रजौन प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित प्रतिमा स्थल के समीप होगा. पटेल संघ के सक्रिय सदस्य मुखिया घनश्याम सिंह, शंभुनाथ वर्मा, सुभाष चंद्र राव, सुदामा सिंह, कुंज बिहारी राव, राहुल कुमार, गुड्डू चौधरी, सदानंद सिंह, आदि ने बताया कि जयंती को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जयंती के अवसर पर क्षेत्र के नामचीन हस्तियों व अन्य कई लोगों के भाग लेने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें