बाराहाट. प्रखंड के हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय 41वीं जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन शनिवार को विवाद के बीच संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक 29 अक्तूबर को जिला के बालिका उच्च विद्यालय मे आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मद्देनजर प्रखंड के सभी के उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रओं को इस प्रदर्शनी में अपने हुनर का प्रदर्शन करना था. बावजूद बच्चों का दर्द उस समय उभर कर सामने आया जब कार्यक्रम के कॉडिनेटर ब्रजेश कुमार ने कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों के संबंधित विषयक सवाल पूछे तो बच्चों ने अपने दर्द का बयान करते हुए कहा सर हमें इन कार्यक्रमों के बारे में विद्यालय स्तर पर कोई जानकारी नहीं दी जाती. जब समय बीत जाता है तो खानापूर्ति के लिये हमें आयोजन स्थल पर पहुंचा दिया जाता है.जिससे हम सही सही विषयक तैयारी नहीं कर पाते .जानकारी हो की इस प्रदर्शनी के तहत बच्चों को वैज्ञानिक एवं गणितीय प्रवर्त्तन है इसके उप विषय कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं संसाधन पर मॉडल द्वारा अपना प्रदर्शन करना था.जबकी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्रजेश कुमार ने बताया की कार्यक्रम में अधिकांश स्कूलों ने हिस्सा ही नहीं मिला. जिन स्कलों ने हिस्सा भी लिया है. उन्होंने अपने छात्रों को सही जानकारी नहीं दी, जिससे छात्र विषय से संबंधित मॉडल नहीं बना पाये.ऐसे स्कूलों से सिर्फ कागजी खानापूर्ति के लिये चार्ट प्रदर्शन किया गया.जो प्रदर्शनी के नियमानुकूल नहीं है.कॉडिनेटर ने बताया की काफी समय रहते कार्यक्रम की सूचना दिये जाने पर भी खड़हरा, मोहनपुर, सबलपुर, पंजवारा, पथरा सहित सहरना उच्च विद्यालय ने कार्यक्रम में कोई रुचि नहीं दिखलायी जो बच्चों के भविष्य के लिये चिंता का विषय है. हालांकि आयोजित कार्यक्रम में अपने स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार दिलाने के क्रम में जज के सदस्यों के बीच बहस भी छिड़ गयी.अंत में अध्यक्ष ब्रजेश कु मार के हस्क्षेप पर मामला शांत हुआ. कमलपुर उच्च विद्यालय के रॉबिंस को उर्जा के मॉडल पर्यावरण में कमलपुर उच्च विद्यालय के कमल किशोर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय लखपुरा से स्वास्थ्य में रिश्म एवं रजनी,संसाधन में कमलुपर से साकेत कुमार एवं कृषि में रवि कुमार के मॉडल को चुना गया.सभी प्रतिभागियों को कलम एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों के भाग न लेने और कार्यक्रम के प्रति शिक्षकों की उदासीनता पर जब हमने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जनार्दन विश्वास से पूछा तो उनका जबाब था की संबंधित क्षेत्र के सभी विद्यालयों को कार्यक्रम की पूर्व में सूचना भेजी गयी थी.फिर भी इस प्रकार के कार्यक्रम में विद्यालयों के हिस्सा नहीं लेने का मामला सामने आता है तो संबंधित विद्यालय के शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी.
BREAKING NEWS
बाल विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चे अनभिज्ञ
बाराहाट. प्रखंड के हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय 41वीं जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन शनिवार को विवाद के बीच संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक 29 अक्तूबर को जिला के बालिका उच्च विद्यालय मे आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के मद्देनजर प्रखंड के सभी के उच्च विद्यालय के छात्र-छात्रओं को इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement