बांका : चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने लिए डीडीसी प्रदीप कुमार ने बुधवार को शहर के केंद्रीय विद्यालय पहुंच कर सभी शिक्षकों को मतदान करने की अपील की.
मौके पर उपस्थित सभी छात्र व छात्रा को एक संकल्प पत्र भेंट कर कहा गया कि वो अपने माता-पिता को संकल्प दिलायें कि उनके माता-पिता चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
डीडीसी ने सभी शिक्षकों को कहा कि राज्य में एक स्वच्छ सरकार बने इसके लिए सभी लोगों से अपील करें कि वो मतदान कर अपनी अहम भूमिका निभायें.
इस मौके पर कैंपस एम्बेंसडर कृष्णा कुमारी, समरेश कुमार सिंह, केवी के प्राचार्य एसएन सैनी, विजय कुमार दास आदि मौजूद थे.
वही बांका प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत में सेविका, आशा, टोला सेवक व प्रेरकों ने बुधवार को स्वीप के तहत जागरूकता रैली निकाली.
यह जानकारी निगरानी समिति सदस्य पंकज कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान की प्रतिशत कैसे बढ़े इसके इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मौके पर सेविका प्रतिमा कुमारी, नीलम सिंह, विपुला देवी, अनीता कुमारी, प्रेरक शुभलता कुमारी, संजय कुमार राय, शिव कुमार मांझी, प्रतीमा झा आदि मौजूद थी.