13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक आयोजित

प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर थाना व फुल्लीडुमर थाना में ईद पर्व को लेकर सीओ अजय सरकार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष वसंत कुमार सिंह, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के अलावे राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व क्षेत्र के बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे. बैठक में ईद पर्व को शांतिपूर्वक […]

प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र के खेसर थाना व फुल्लीडुमर थाना में ईद पर्व को लेकर सीओ अजय सरकार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में थानाध्यक्ष वसंत कुमार सिंह, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के अलावे राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व क्षेत्र के बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे. बैठक में ईद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर मो गुलाम मुस्तफा, मंगुर अली, मो युसूफ, मो इनायत, मो हाशिम, जलाउद्दीन, मुखिया रीता देवी, चुनचुन पंडित, मुखिया संजीव मंडल, सरपंच प्रभाष चंद्र सिंह के अलावे अन्य उपस्थित थे. तीन पंचायतों को जोड़नेवाली सड़क जर्जर प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर बाजार मुख्य पथ से फुल्लीडुमर माता थान रोड काफी जर्जर हो चुका है. यह पथ प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों को जोड़ती है. इस पथ से प्रखंड मुख्यालय आने में काफी कम दूरी तय करनी पड़ती है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनंत साह, पूर्व मुखिया रुस्तम अंसारी, पूर्व वार्ड सदस्य उमेश तांती, मुखिया मंजु आंबेडकर, वार्ड सदस्य विनोद तांती सहित अन्य ने बताया कि तीन पंचायतों को जोड़नेवाली इस सड़क की लंबाई 11 किलोमीटर है. इसमें सलैया के गुड़कुडि़या तक छह किलोमीटर सड़क पक्की है. मात्र पांच किलोमीटर पथ बांकी है. अगर यह पथ शीघ्र बन जाता है तो सलैया, भितिया, फुल्लीडुमर पंचायत के जंगली गांवों के लोगों को प्रखंड आने-जाने में काफी सुविधा होगी, लेकिन आज तक इस रोड की जर्जर स्थिति को देख कर भी कोई जनप्रतिनिधि सुधि लेने को तैयार नहीं है. चुनाव के आने के समय चुनावी वादे तो कर लेते हैं लेकिन चुनाव के बाद फिर भूल जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें