इस बात को लेकर शनिवार को लड़की के पिता सुबोध साह के आवास पर पंचायत व समाज के गणमान्य लोगों ने अभूतपूर्व फैसला किया. मुखिया व ग्रामीणों ने कहा कि इस लड़की की शादी बालिग होने के बाद पूरा समाज धूमधाम से करायेगा.
इसके लिए जहां मुखिया व सरपंच ने आर्थिक मदद देने की बात कही वहीं लड़की के ममेरे भाई ने 50 हजार रुपये मदद करने की बात कही. इस घटना के बाबत जब दोनों बच्चियों से पूछा गया तो दोनों ने बड़े भोलेपन से जवाब दिया कि पापा, मम्मी के साथ घूमने जा रहे थे. उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें शादी के बहाने यूपी के अधेड़ के हाथ बेचा जा रहा है.