जयपुर : शिक्षकों अपनी मांगों को लेकर एक माह से पठन पाठन व्यवस्था ठप किये हैं. इस पर ओपी क्षेत्र के कोल्हासार वासी नंददेव यादव, विनोद यादव, चोरासी यादव, जगदीश यादव, बालदेव यादव का कहना है कि शिक्षकों के रवैये से लगता है कि अब यह लोग गुरुजी कहलाने के लायक नहीं हैं.
सरकार को चाहिए कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करे. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. वही विद्यालय से वंचित बच्चे दिलखुश कुमार, अभिषेक कुमार, करिश्मा कुमारी, खुशबू कुमारी सहित दर्जनों बच्चों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.