13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कमेटी करेगी नये प्रखंड की स्थापना पर विचार

बांका. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आठ मई को शहर के कृष्णा होटल में होगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं के बीच जिला एवं प्रखंड के गठन पर विचार होगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय सदस्यता अभियान, समस्या व अन्य मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. […]

बांका. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आठ मई को शहर के कृष्णा होटल में होगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं के बीच जिला एवं प्रखंड के गठन पर विचार होगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय सदस्यता अभियान, समस्या व अन्य मुद्दे को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी नरेश यादव, मंडल प्रभारी महासचिव अशोक कुमार गगन व पार्टी के अन्य वरीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे. 250 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच बांका. शहर के करहरिया स्थित पंडित वासुदेव झा टेक नारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का मंगलवार को समापन हुआ. प्रधानाचार्य रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉ दिनेश पंडित, डॉ ममता पंडित व डॉ अनंत पोद्दार ने शिविर में 250 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए संतुलित आहार के सेवन के साथ बाजार की दूषित खाद्य सामग्री से परहेज करने की सलाह दी. गरमी के मौसम में लू के लक्षण व इससे बचाव के विषय में जानकारी दी. मौके पर उप प्रधानाचार्य विश्वजीत कुमार, पंकज मिश्रा, पंकज कुमार झा, निवास कुमार, संतोष कुमार, किशोरी कुमार, त्रिप्ति कुमारी, मनोज कुमार, शानू प्रिया, नीतू कुमारी व नीलम दत्ता सहित सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें