बांका . जिले के धोरैया प्रखंड कुर्मा निवासी राजेश कुमार साह ने डीएम को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अपने नि:शक्त है. मां सरस्वती कुर्माहाट का पूर्व से लेसी हूं. इसकी बंदोबस्ती 2015-16 के लिए सूचना दिये बिना ही बंदोबस्ती कर दी गयी. जबकि 3 अप्रैल को उप समाहर्ता से लिखित सूचना मिली है कि 4 अप्रैल 2015 से सरकारी वसूली की जायेगी. मोबाइल नंबर 9431689630 से संपर्क साधने पर 6 अप्रैल को बंदोबस्ती की बात कही गयी, लेकिन इसी बीच 4 अप्रैल को बंदोबस्ती कर दिये जाने की सूचना मिली. इस पर जिला कार्यालय पहुंचने पर शिकायत की लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. आवेदक ने कहा है कि वे शारीरिक रूप से विकलांग है इस कारण अपनी मर्जी से कार्य नहीं कर पाता है. ह्वील चेयर का सहारा लेकर ही इधर – उधर जा पाते है. बंदोबस्ती में पदाधिकारी व कर्मचारियों ने टाल मटोल कर किसी दूसरे के नाम से बंदोबस्ती कर दी है. अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार बंदोबस्ती नहीं की गयी तो सही इंसाफ के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसके जिम्मेदार संबंधित पदाधिकारी व कर्मी होंगे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त ने डीएम को दिया आवेदन, बंदोबस्ती में है गड़बड़ी
बांका . जिले के धोरैया प्रखंड कुर्मा निवासी राजेश कुमार साह ने डीएम को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अपने नि:शक्त है. मां सरस्वती कुर्माहाट का पूर्व से लेसी हूं. इसकी बंदोबस्ती 2015-16 के लिए सूचना दिये बिना ही बंदोबस्ती कर दी गयी. जबकि 3 अप्रैल को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement