23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे कमार्ें का फल इसी जन्म में मिलता है : शास्त्री

फोटो 19 बांका 28 : कथा सुनाते श्यामसुंदर दास शास्त्री जी महाराज. प्रतिनिधि, रजौनप्रखंड क्षेत्र के कैथा गांव स्थित शीतला स्थान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को श्यामसुंदर दास शास्त्री ने पूतना वध प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पूतना जो कि एक राक्षसी थी. भगवान श्री कृष्ण का वध […]

फोटो 19 बांका 28 : कथा सुनाते श्यामसुंदर दास शास्त्री जी महाराज. प्रतिनिधि, रजौनप्रखंड क्षेत्र के कैथा गांव स्थित शीतला स्थान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को श्यामसुंदर दास शास्त्री ने पूतना वध प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पूतना जो कि एक राक्षसी थी. भगवान श्री कृष्ण का वध करने के इरादे से आयी थी, लेकिन भगवान नारायण ने पूतना की ही इति श्री कर डाली. यहां पूतना बुरे कर्म का प्रतीक है, जिसका संहार कर भगवान ने पृथ्वी की रक्षा की. इसलिए मनुष्य को बुरे कमार्ें का त्याग कर देना चाहिये, क्योंकि यह भगवान को भी रास नहीं आती और मनुष्य को अपने बुरे कमार्ें का फल इसी जन्म में मिलना तय है. कथा के दौरान बीच-बीच में भजन गायिका लक्ष्मीप्रिया के भजनों पर श्रद्घालु झुमते रहे. रात में भगवान श्री कृष्ण के माखन चोरी के प्रसंग को सुनने के लिए श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा. कार्यक्रम 21 तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक सीताराम मंडल के अलावा यज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, रोहिण मंडल, अजय सिंह, पिंटू सिंह, अनिरुद्घ सिंह, राजेंद्र मंडल, उदिस मांझी, माधो मंडल, कन्हाय यादव आदि लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें