* 60 प्रतिशत पेंशनधारियों का खाता एसबीआइ में
बांका : वित्त विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में पूर्व बिहार सरकार के सेवानिवृत्त कर्मियों को पे बैंड एवं ग्रेड पे के आधार पर पुनरीक्षित पेंशन देने का प्रावधान किया गया है. इसे लेकर जिला पेंशनर समाज ने एसबीआइ बैंक के समक्ष धरना दिया व मांग संबंधी ज्ञापन एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक को सौंपा.
जानकारी हो कि पंजाब, हरियाणा व उच्च न्यायालय दिल्ली ने अपने आदेश संख्या 1535/2012 दिनांक 29 अप्रैल 2013 के द्वारा 01 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों को उक्त लाभ देने का आदेश लागू किया है. ज्ञात हो कि पेंशनरों को लाभ देने के लिए जिला कोषागार पदाधिकारी ने सभी पेंशन निर्गत बैंकों को निर्देश दे दिया है. जिले में भवदीय बैंकों को छोड़ कर अन्य पेंशन निर्गत बैंकों द्वारा उक्त लाभ दिया जा रहा है.
केंद्रीयकृत पेंशन प्रसंस्करण केंद्र द्वारा अपने मनमाने रवैये से बिहार सरकार महालेखाकार पटना एवं बिहार सरकार के पेंशनरों को परेशान किया जा रहा है. लगभग 60 प्रतिशत पेंशनधारियों का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है.
पेंशनर अपना खाता किसी भी बैंक में हस्तान्तरण कर सकते हैं. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक के साथ पेंशनरों का पुराना रिश्ता है. इसलिए हम पेंशनरगण अभी उक्त कार्य के लिए प्रतीक्षारत है. पेंशनर समाज द्वारा उक्त लाभ देने हेतु अनेकों बार सीपीपीसी अंटाघाट पटना को लिखा गया है. पेंशनर समाज बांका शाखा के सचिव बाबू लाल यादव, रघुनंदन पोद्दार, ब्रज किशोर सिंह, सच्चिदानंद उपाध्याय, जलधर प्रसाद झा, हरिकिशोर प्रसाद सिंह, कपिल देव भगत, हलधर प्रसाद सिंह, कपिलदेव राय, मुनिलाल ठाकुर सहित सैकड़ों पेंशनर ने मंगलवार को धरना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पेंशनरों ने आग्रह किया है कि 30 सितंबर 2013 तक पेंशन दिया जाय, अन्यथा सभी पेंशनर भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखाओं से पेंशन खाता हटा लेंगे. जिसकी जवाबदेही भारतीय स्टेट बैंक की होगी.