बांका. शहर स्थित सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम साकेत कुमार ने की. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप पीछे रह रहे चिकित्सकों को जिलाधिकारी ने फटकार लगायी.
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु को ससमय सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाएं. उन्हें कहा कि गर्भवती महिलाओं को हर संभव मदद करें. इस मौके पर सीएस केपी सिंह, डॉ पी झा, सेमोस झा, कुमार अंश सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.