19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी को अनुमंडल बनाने की मांग तेज

बौंसी . बौंसी को अनुमंडल बनाने की मांग दिनोंदिन तेज होती जा रही है. बांैसी के युवा वर्ग के साथ – साथ अब यहां के समाजसेवियों द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है. बौंसी के मंदार विकास परिषद के संयोजक उदय शंकर झा चंचल द्वारा बिहार के माननीय राज्य पाल को पत्र प्रेषित कर बौंसी […]

बौंसी . बौंसी को अनुमंडल बनाने की मांग दिनोंदिन तेज होती जा रही है. बांैसी के युवा वर्ग के साथ – साथ अब यहां के समाजसेवियों द्वारा प्रयास तेज कर दिया गया है. बौंसी के मंदार विकास परिषद के संयोजक उदय शंकर झा चंचल द्वारा बिहार के माननीय राज्य पाल को पत्र प्रेषित कर बौंसी को अनुमंडल बनाने का आग्रह किया गया है. दिये गये पत्र में सरकार द्वारा निर्धारित सभी बिंदुआंे पर प्रकाश डाला गया है. उसमे बताया गया है की बौंसी मे ही विश्व धरोहर समुद्र मंथन का सााक्षी मंदार पर्वत है, पौराणिक कथाओं के अनुसार ये त्रिलिंग क्षेत्र कहलाता है. 1983 में तत्कालीन अनुमंडलाधिकारी बांका ने एक आवेदन में बांैसी रेफरल अस्पताल के चारों बगल सरकार का 24 एकड़ जमीन अनुमंडल कार्यालय के लिए पारित करने का आदेश दिया था. वर्ष 2000 में बांैसी अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयुक्त भागलपुर को दिये गये आवेदन मे आयुक्त डॉ ईब्राहिम साहब ने तत्कालीन डीएम टीएन लाल दास को अपने कार्यालय कक्ष मे प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया था. इतना ही नहीं बौंसी साहित्य के क्षेत्र मे मंदार विद्या पीठ ,संस्कृति के क्षेत्र मे गुरूधाम, शिक्षा के क्षेत्र मे नवोदय विद्यालय, पर्यटन के क्षेत्र मे ऐतिहासिक व धार्मिक मंदार पर्वत के अलावे यह क्षेत्र रेल एवं सड़क मार्ग से भी जुड़ा है. अंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण एक माह तक चलने वाला मेला मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से यहां लगता है. इतना कुछ होने के बावजूद इसे अबतक अनुमंडल का दर्जा क्यांे नहीं मिला है. आवेदन की प्रति बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त भागलपुर के अलावे बांका डीएम को भी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें