बांका : समाहरणालय गेट पर सोमवार को अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजा गांव के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर डीलर को पुन: बहाल करने की मांग की. जानकारी के अनुसार डीलर परमानंद यादव की अनुज्ञप्ति दो माह पूर्व रद्द कर दी गयी थी. इसे लेकर 4 सितंबर को ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी. जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच कराये जाने की बात भी कही गयी थी, लेकिन आज तक इस मामले से पर्दा उठता नहीं देख ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
चार सूत्री मांगों में निर्दोष डीलर को पुन: बहाल करने, राशन व किरासन का वितरण सुनिश्चित करने, इस मामले में एमओ द्वारा गलत जांच कार्रवाई करने, पूरे मामले में हावी बिचौलिया संस्कृति पर अंकुश लगाया जाय व एसडीओ को अविलंब हटाये जाने की बात शामिल है. ज्ञापन सौंपने में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार झा, चुनचुन यादव, सुरेश प्रसाद राय, सुनैना देवी, सुनीता देवी, नुनुमणी मांझी सहित अन्य शामिल हैं. गौरतलब है कि आज तक डीलर के विरुद्ध आवेदन जनता दरबार में दिये जाते रहे हैं.